घर-घर तिरंगा अभियान को हर जगह मिल रहा है भारी समर्थन: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (न्यूज़ प्लस)पूनम: स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत महोत्सव के तौर पर घर-घर तिरंगा लगा कर मनाये जाने के अभियान को हर जगह से भारी समर्थन मिल रहा है।  प्रेस को जारी नोट में भाजपा नेताओं  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सतीश बावा, विजय पठानिया, यशपाल शर्मा, बाबा राम मूर्ति नारा, सुरेंद्र कुमार डाडा, सोहन लाल मांझी आदि ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के से भी बढ़ कर कंडी क्षेत्र के  गांवों  में लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने का उत्साह ज्यादा दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि जब कंडी क्षेत्र के नारा, डाडा व मांझी  के लोगों को बताया गया है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की मुहिम शुरू की गई है तो उन्होंने अपनी इच्छा से अपनी जेब से  खर्च करके  अपने घरों पर  लिए तिरंगा फहराने के लिए तिरंगा  हासिल किया। सूद  ने कहा कि कुछ  विपक्षी पार्टियां बेवजह राजनीतिक विरोध  के कारण  अभियान का विरोध कर रही हैं ,जबकि तिरंगा  देश सन्मान है क्योकि तिरंगा हमारा मात्र  राष्ट्रीय धब्ज  ही नहीं  हमारी आन व शान का प्रतीक है। इस  मौके पर सतनाम सिंह, चमन लाल, सुन्दर शाम, सुरेश कुमार, जोगिन्दर पाल, कुलविंदर कौर,सूबेदार जगर नाथ, लश्कर राम, विद्या सागर, कश्मीर लाल, ज्ञान चंद, साहिब राम, नरिंदर कुमार, कर्म चंद, परमजीत कौर आदि भी उपस्थिति थे।  

Related posts

Leave a Comment