चिंतपूर्णी रोड; माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों से पूर्व मरम्मत ना हुई तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम: भाजपा नेता

होशियारपुर (न्यूज़ प्लस)पूनम: भाजपा नेताओं  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, कमलजीत सेतिया,यशपाल शर्मा ,शरद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि चिंतपूर्णी रोड की मरम्मत के मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा प्रशासन  तथा इस पर सिर्फ राजनीति हो रही है।  उन्होंने कहा कि भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों तथा नई सोच  संस्था द्वारा माता के नवरात्रों से पूर्व सड़क पर यात्रियों की सुविधा के लिए बार-बार गुहार की गई परन्तु  सड़क की मरम्मत करने की बजाय स्थानीय सरकारी पार्टी के नेताओं ने झूठी शोहरत बटोरने के लिए अखबारों में खबरें भी छपवा  दी परन्तु आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।  गत दिनों में हुई बरसातों से सड़क की हालत और ज्यादा और बिगड़ चुकी हैं।   भाजपा नेताओं ने कहा कि जालंधर  धर्मशाला नेशनल हाईवे को चौड़ा करने का मामला अगर विजिलेंस  विभाग के पास है तो भी  सड़क की मरम्मत करने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। लाखों की गिनती में श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए इस सड़क से होकर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचते हैं। सड़क की मौजूदा हालत के कारण यात्रियों की असुविधा के साथ-साथ खतरनाक एक्सीडेंट होने का  भी भय  बना हुआ है। भाजपा  नेताओं ने आगे कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क की मरम्मत करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है अगर  नवरात्रों से पहले सड़क न ठीक  हुई तो प्रशासन को  इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

Related posts

Leave a Comment