5 तथा 6 अगस्त  को होगें जिला योग आसन मुकाबले: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (न्यूज़ प्लस)पूनम: जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर  की बैठक  एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया योग  फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तीक्ष्ण सूद के निवास स्थान पर आज संपन्न हुई।  जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करके फैसले लिए गए प्रेस  को जारी नोट में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद ने बताया कि इस बार जिला योग आसनों के मुकाबले 5 तथा 6 अगस्त को  करवाने का फैसला किया गया है। जिसमें करीब 400 प्रतिस्पर्दी  भाग लेंगे।  योग आसन मुकाबले सूद भवन श्री गोरक्षिणी  गौशाला रोड पर संपन्न होंगे। प्रतिभागियों को 31 जुलाई तक प्रवेश शुल्क के साथ रजिस्टर होना होगा। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रवेश शुल्क पर उतनी ही लेट फीस देनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अगस्त के अंत में प्रदेश स्तरीय मुकाबले होंगे तथा राष्ट्रीय स्तर पर कंपटीशन अक्टूबर 2022 तक  करवाए जाने की संभावना है। श्री तीक्ष्ण सूद ने होशियारपुर  जिला के सभी स्कूलों से अपील की है कि अधिक से अधिक इन मुकाबलों  के लिए पंजीकरण   करवाएं। उन्होंने कहा कि मुकाबले सभी के लिए खुले होंगे तथा अपनी आयु वर्ग   में कोई भी व्यक्ति प्रविष्टि ले सकता है। इन मुकाबलों के लिए जिला योग एसोसिएशन में श्री अनिल सूद,श्री रामदेव यादव, श्रीमती बाला जी,सुमित कुमार , हितेश सूद आदि के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें भी गठित की गई। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त  योग गुरु अनीता जस्वाल,चन्दर बाला शर्मा,तजिंदर कौर, किट्टू,करमवीर जस्वाल, जोगिन्दर सिंह   आदि भी उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Comment