सांसद सिमरनजीत मान द्वारा खालिस्तान की मांग रखने तथा शहीदे आजम भगत सिंह को आतंकी कहने की भाजपा ने की निंदा

होशियारपुर (न्यूज़ प्लस)पूनम: भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, विनोद परमार, यशपाल शर्मा आदि द्वारा जारी प्रेस नोट में अकाली दल 1920 के नेता तथा संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरजीत मान के उन बयानों की कड़ी निंदा की हैजिनमें उन्हों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का तोड़ मरोड़ कर हवाला देते हुए खालिस्तान की मांग को जायज ठहराया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसी बयानबाजी से सांसद स. सिमरनजीत मान पंजाब को एक बार फिर आतंकवाद की भठ्ठी में झोंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार बेशक सभी को अपनी बात कहने तथा विचार रखने का हक हैं परन्तु देश की एकता तथा अखंडता व आपसी भाईचारे को खत्म करने की संविधान में कहीं भी इजाजत नहीं दी गई हैं। 135 करोड़ जनता भारत के किसी भी भावी विभाजन के विरोध में हैं। यह बात मान साहिब को भी भली भांति समझ लेना चाहिए। स. सिमरनजीत मान द्वारा यह कहना कि पंजाब को बफर स्टेट बनाने से परमाणु शक्तियां परमाणु युद्ध नहीं कर पाएंगी उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है। श्री मान को समझ लेना चाहिए कि उनके प्रस्तावित बफर स्टेट पंजाब, चीन और पाकिस्तान से कैसे बच कर अपना अस्तित्व बचा पाएगा,जबकि इस समय भी अफगानिस्तान व पाकिस्तान में सिखों पर इतने भारी अत्याचार हो रहे हैं, जिसका प्रतिरोध केवल भारत ही सिखों तथा पंजाब को भारत का अंग बने रखने के लिए कर सकता हैं भाजपा नेताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह को श्री मान द्वारा आतंकवादी कहने का भी गंभीर नोटिस लेते हुए उसकी निंदा की तथा कहा कि ऐसी बयानबाजी सरदार सिमरनजीत मान की दूषित, सड़ी हुई तथा देशद्रोही मानसिकता को प्रमाण है। भाजपा नेताओं ने कहा कि खालिस्तान की मांग का बयान स्वयं में ही विरोधाभासी हैं क्योंकि संविधान के दायरे में खालीस्थान बन ही नहीं सकता।

Related posts

Leave a Comment