भाजपा 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका दिवस- निपुण शर्मा

होशियारपुर (न्यूज़ प्लस)पूनम: भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए रविवार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी।  उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा निपुण शर्मा ने बताया कि पूरे देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इस मौके पर उनके साथ पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री  विनोद परमार भी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त को भारत का बँटवारा हुआ था और पाकिस्तान बना।  आजादी में सर्वस्व अपना न्यौछावर करने वाले वीर हुतात्माओं  का बलिदान का अपमान तत्कालीन सरकार ने किया था।  इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगली पीढ़ी को इस दिन का महत्व बताने और भारतीय इतिहास से जोड़ने के लिए. विभाजन विभिषिका दिवस मनाया जा रहा हैं।  यह दिन देश के बँटवारे की दंश झेल चुके लाखों-करोड़ों परिवारों की  स्मृति में आयोजित किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार 14 अगस्त शाम 6  बजे वॉर मेमोरियल, नजदीक ग्रीनव्यू  पार्क से शहीदों को नमन करके काली पट्टियां बाँध  कर मौन जुलूस निकाला जाएगा।  

Related posts

Leave a Comment